It’s My Pleasure Ka Reply Kya Dena Chahiye :- यदि आपके सामने वाला व्यक्ति It’s My Pleasure बोला है और आप उसको reply करना चाहते हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है की आपको It’s My Pleasure का reply क्या देना चाहिए? तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट मे को 20 + तरीके बताये है जिनकी मदद से आप My Pleasure ka reply दे पायेंगे, तो बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को,
It’s My Pleasure का मतलब क्या होता है? (It’s My Pleasure meaning in hindi)
अपने देखा होगा की जब कोई कोई हमलोगो का मदद या काम करता है तो हम लोग मदद करने वाले व्यक्ति को Thank You बोलते है, तब वह व्यक्ति It’s My Pleasure बोलते है, तो It’s My Pleasure का मतलब हुआ ‘यह मेरा सौभाग्य है” यानी वह व्यक्ति आपसे यह कहना चाहता है की यह मेरा सौभाग्य है,
It’s My Pleasure का जबाब क्या देना चाहिए? (It’s My Pleasure Ka Reply Kya Dena Chahiye)
यदि आपके सामने वाला व्यक्ति It’s My Pleasure बोला है और आप उसको reply करना चाहते हैं तो आप It’s My Pleasure के reply में “you are so kind” या “No, I insist, the pleasure is mine” या “I am glad you think so” बोल सकते हैं।
It’s My Pleasure Ka Reply Kya De (It’s My Pleasure reply in English)
- you are so kind.
- No, I insist, the pleasure is mine.
- I am glad you think so.
- Well it was a big help. Thanks once again.
- You’re too kind. The pleasure really is mine.
- On the contrary, the pleasure is all mine.
- Not at all, it was a joy, my pleasure.
you are so kind
you are so kind का मतलब होता है की आप बहुत दयालु हो होता है, तो यदि आपसे कोई its my pleasure बोलता है तो आप उसे रिप्लाई में you are so kind बोल सकते हैं।
No, I insist, the pleasure is mine
No, I insist, the pleasure is mine का हिंदी मतलब होगा “मेरा सौभाग्य है जो मुझे तुम्हारी मदद मिली” यदि आप से कोई its my pleasure बोले तो आप उसे रिप्लाई में you are so kind भी बोल सकते हैं।
I am glad you think so
कोई किसी का मदद करता है तो यह उसकी खुशनसीबी होती है कि कोई व्यक्ति उसका मदद कर रहा है, तो यदि आपका भी कोई मदद किया है और वह आपसे it’s my pleasure बोल रहा है तो आप रिप्लाई में उन्हें I am glad you think so बोल सकते हैं।
Well it was a big help. Thanks once again
यदि आपको कोई ऐसी परिस्थिति में मदद किया है जिस समय आप को कोई आसार नजर ना आ रहे हो, तो आपको it’s my pleasure का जवाब, reply Well it was a big help Thanks once again बोल कर देना चाहिए, Well it was a big help. Thanks once again का हिंदी में मतलब होगा, यह हमारे लिए एक बड़ी मदद थी एक बार फिर धन्यवाद,
Also Read :-
( निष्कर्ष, conclusion )
तो दोस्तो इस पोस्ट मे हम लोग जाने है की कोई यह आपसे It’s My Pleasure बोले तो आपको It’s My Pleasure का जबाब क्या देना चाहिए? उमीद करते हैं के आपको जबाब मिल गया होगा, तो इतना सब कुछ जानने के बाद चलिए अब इस आर्टिकल को यही पर समाप्त करते हैं.. धन्यवाद